बचपन से ही अटल जी के नाम से प्रभावित थी। बड़ी हुई तो उनकी कविताएं सुनने लगी। आज आपकी इस कविता में अटलजी जैसी ही दृढ़ता हैं। आपके शब्द और वाणी अटलजी जैसा ही जज्बा जगाते। जबसे तेरी मिट्टी " सुना है तब से इस युग का राष्ट्र कवि आपमें देखती हूँ।
ठन गई! मौत से ठन गई! जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था, रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई। मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं। मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ? अटल जी को नमन 🙏🙏🙏
आपकी वाणी में अटल जी की अमर आवाज गूंजती है । आज आंखें भर आई। लगा अटल जी बोल रहे हैं। श्रीराम आपको सदा स्वस्थ और सुखी रखे। आप उन के भेजे हुए ज्ञानदूत हैं जो अपनी अद्भुत शब्द संयोजना और बुलंद आवाज से सोई पड़ी भारत की आत्मा को जगाने का महान काम कर रहे हैं।
"मेरे मरने के बार मेरी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करके कान लगाकर ध्यान से सुनना गंगा में से भी भारत माता की जयकी आवाज आयेगी ।" यह कहने वाले श्रद्धेय अटल जी को मेरा कोटि कोटि नमन ।
मनोज मुतसिर शुक्ला सर आप का अविस्मरणीय योगदान आज की पीढ़ी नहीं भूलेगी, 🙏🏹 सर अटल जी की कविता,पद्मिनी के जौहर की ज्वाला , कविता भी बहुत सुंदर है, अगर आप के स्वर में हो ये सौभाग्य प्रदान कीजिएगा
आपकी आवाज में अटल जी की आवाज की झलक है । आप आगे भी हमे इसी तरह से अटल की जीवन की शैली बताते रहे। हम आपके साथ ही। अटल जी हमारे आदर्श है और हमेशा रहेंगे।
आपकी स्वर सत्य ही अटल जी से मेल खाते है हमारी एक ही प्राथना है कि अटल जी की ओर कविताए आप हमको सुनाए 🙏 आपको प्रेरणा बनाकर कवि ओर लेखक देश मे जन्म लेते रहेंगे 🙏🚩
अद्भुत सर...मैं आपके लिखने का बहुत बड़ा दीवाना हूँ। स्व० श्री अटल जी के बारे में इससे बेहतर कोई नही बता सकता अद्भुत मनोज जी।। श्रीमान आपकी वाणी बिल्कुल अटल जी के जैसी ही प्रखर है माँ सरस्वती का आप पर बहुत बड़ी कृपा हुई है।।
शब्द तो नहीं है मेरे पास कुछ कहने को, फिर भी रहा ना गया तो आज पहली बार कमेंट कर रहा हु। आपकी आवाज सुनते ही जैसे ऊर्जा का तेज प्रवाह पूरे शरीर में होने लगता है । आपको मेरा प्रणाम 🙏❤️
@@sayeed6290 very well said Brother He should follow and I am hopeful about it but you didn't mention Godhara, This is where problem arises Was it not mass killing of people.you should respect the verdict of court.If he was found guilty he wouldn't have been spared by Court. Please don't get offended if I said something wrong.
मुझे दो बातों पर हमेशा गर्व है→ (1) मेरा जन्म भारत भूमि में हुआ, “भारत” मेरा देश है ❤ (2) मैं हिन्दू(सनातन) कुल में पैदा हुआ हूँ ❤ हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन । रग-रग हिन्दू मेरा परिचय ।। 🙏
माँ शारदा का आशीर्वाद सदैव आप को मिले भारत रत्न अटल जी पर आप से बेहतर कोई नहीं कह सकता कृपया अपनी वाणी को विराम मेट दीजिए और दुनिया को बताइए अटल होना किसे कहते हैं
अटल जी की एक कविता बहुत शानदार जो एक राजनीतिक कभी नहीं जा सकता वास्तव में भी अच्छे व्यक्तित्व के धनी है वह कहते हैं झील पर बादल बरसता है हमारे देश में खेत पानी को तरसता है हमारे देश
आपकी आवाज़ के साथ अटल जी की इस अमर शब्द-माला को सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं! "हिंदू तन मन हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय" 🙏 प्रणाम है आपको और नमन है अटल जी की महान आत्मा को 🙏🙏 मेरा दिन बन गया आपके मुख से यह कविता सुन कर आपको सादर प्रणाम एवं धन्यवाद है 🙏 महात्मा अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत शत नमन 🙏🙏 कृपया अटल जी की और कविताओं को आपकी आवाज़ में सुनने का सौभाग्य हमें प्रदान करते रहिएगा 😊🙏
आज इतनी अच्छी बात हो गई जो हमने सोचा था वहीं शुरुवात हो गई। इस सिलसिले को रुकने ना देना कसम है तुम्हे मुंतशिर भारत के लाल की गाथाओ रुकने ना देना। क्यों कि हिन्दू जीवन हिन्दू तनमन रग रग हिन्दू मेरा परिचय प्रणाम अटल जी ।
न जाने क्यों अटलजी की कविता आँख बंद करके सुने तो आपकी आवाज भी अटलजी की भांति मन को झंकृत कर देती है❤️❤️ अटलजी पर आगे के संस्करणों का इंतजार रहेगा मनोज जी 🙏🙏
एक राजनेता, एक भारतीय और एक देशभक्त को कैसा होना चाहिए ये अटल बिहारी वाजपेई जी ने सिर्फ हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बताया था और आज वही कार्य मनोज जी आप भी कर रहे हैं हम आपको दिल से धन्यवाद देते हैं तथा अटल जी को कोटि कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
@@SubhashYadav-ld4sf ALL YOUR INFORMATION IS EXTREMELY FAKE AND PROPAGANDANIST YOU DONT HAVE NOT A SINGLE EVIEDENCE AGAINT ISLAM AUR SUN BURKHA ISLAM ME TUM JESE DARINDAY RAPE NA KRE ISLE BANA HAI
His definition of being a hindu is absolutely true. He respected others as well & proudly presented himself as hindu. Unlike today's secularists who respect other religions but fail to respect their own religion itself.
@@ioi27 HAA TO BHAI JB FOREEINSIC REPORT AAYI TB AESA KOI EVIDENCE NHI MILA KI MUSLIM NE AAG JALAI AUR TO AUR REPORTS NE YE KAHA KI TRAIN ANDAR SE JALI THI TO AB SAMJH GYE NE KISKI CHAL THI YA ANDHBHAKTI ME DOOBE HO?
आप पर माँ सरस्वती की असीम कृपा है आपकी आवाज़ में अटल जी की झलक है आप भी अटल जी की तरह एक सच्चे व्यक्तित्व के स्वामी हैं माँ सीता भक्ति की देवी हैं वो आपको अनंत भक्ति प्रदान करें
मनोज जी आप कमाल हो।। इतनी ओजस्वी वाणी है आपकी।। इतना तेज है आपमें ।। "अटल जी को जानने की बहुत उत्सुकता है, उनके जीवन को, उनके सृजन को, उनके व्यकितत्व के अनछुए पहलू को, मुझे नहीं पता कितने लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, मगर मैं उनमे से एक हूँ जो उनको सुनने के लिए मिलों पैदल चला है।"" पूरी उम्मीद है आप अटल जिनपर समर्पित सीरीज़ जल्दी ही ले के आएंगे।। इसी उम्मीद में हैं हम।।
लगता है कि जैसे साक्षात अटल जी ही बोल रहे हैं... Sir, जब आप का वीर रस का वाचन रोंये खड़े कर देता है, जबकि हृदयस्पर्शी भावुक रचनाएँ हमेशा आँखें नम कर देती है... आप को बहुत बहुत शुभकामनायें... ऐसे ही लोगों को जगाते रहें... नई नई बुलंदियों को छूते रहें... रग रग हिंदू मेरा परिचय... मेरी बेहद प्रिय कविता 👌👌🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
भारतीयों के लिये आदरणीय पूज्यनीय महानायक श्री अटल जी सदैव अटल ही रहेंगे।
सोते हुए भारतीय सनातन हिंदू समाज को जगाने का अद्भुद प्रयास ! आपकी वाणी से हमेशा सत्य की प्रेरणा मिलती है ।❤️
जय श्री राम।
Bilkul sahi.
जय सिया राम
Jug jug jio
Aap atal ho
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को कोटि कोटि श्रद्धांजलि
बचपन से ही अटल जी के नाम से प्रभावित थी। बड़ी हुई तो उनकी कविताएं सुनने लगी। आज आपकी इस कविता में अटलजी जैसी ही दृढ़ता हैं। आपके शब्द और वाणी अटलजी जैसा ही जज्बा जगाते। जबसे तेरी मिट्टी " सुना है तब से इस युग का राष्ट्र कवि आपमें देखती हूँ।
मुझे गर्व है अपने आप पर की मैं एक हिन्दू और भारतीय हूँ 🔱🙏🙏🙏🔱 और आप की वाणी सुनने का अवर मिला है मुझे 🙏🙏🙏
आप अटल जी पूरी 52 कविताएं रिपीट करे मनोज भैया बहुत आशीर्वाद मिलेगा आपको
राजनीति के कीचड़ में रहकर कमल हो जाना
बहोत मुश्किल है जनाब अटल हो जाना ।।
बिल्कुल अटल जी जैसा जोश , एक पल के लिए मुझे लगा कि वो आस पास ही है।
आपसे विनती है आप ये series आगे बढ़ाएं।
@@shashikant.1127 अवश्य
🙏🙏🙏🙏🙏☀️
"Hindu tan man Hindu jeevan
Rag rag Hindu Mera parichay"🔥🔥
ऐसे व्यक्तिव वाले श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को कोटि कोटि प्रणाम
हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन
रग रग हिन्दू मेरा परिचय 🙏
और सुनाए
अटल जी के बारे मेंसुनने से मन नही भर्ती
मेरे पसंदीदा नेता श्री अटल बिहारी वाजपेई जी हैं। जिनकी बेदाग छवि रही हैं ऐसे बेदाग छवि वाले नेता को मेरा शत् शत् नमन।
ठन गई!
मौत से ठन गई!
जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,
रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।
मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?
अटल जी को नमन
🙏🙏🙏
आपकी वाणी में अटल जी की अमर आवाज गूंजती है ।
आज आंखें भर आई। लगा अटल जी बोल रहे हैं।
श्रीराम आपको सदा स्वस्थ और सुखी रखे। आप उन के भेजे हुए ज्ञानदूत हैं जो अपनी अद्भुत शब्द संयोजना और बुलंद आवाज से सोई पड़ी भारत की आत्मा को जगाने का महान काम कर रहे हैं।
"मेरे मरने के बार मेरी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करके कान लगाकर ध्यान से सुनना गंगा में से भी भारत माता की जयकी आवाज आयेगी ।" यह कहने वाले श्रद्धेय अटल जी को मेरा कोटि कोटि नमन ।
No he told
"Bharat Mata Ki jai
th-cam.com/video/lw52RGwdmRE/w-d-xo.html
*अटल जी का अटल परिचय*
Wow, Ata ji.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jay Bharat...
सिर्फ कविता ही नहीं, आपने जो भूमिका रखी वह और आपके भीतर उठ रही भावों की हिलोरें भी अति प्रशंसनीय है। बहुत बहुत साधुवाद ।
ये दिल मांगे मोर सर जी ❣️
युगपुरुष अटल जी को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏
मनोज सर आपकी वाणी में सचमुच अटल बिहारी जी छलकते हैं।
अटल जी की वाणी का ओज आपके स्वर में परिलक्षित हो रहा ।बहुत बहुत शुभकामना आपको मुन्तशिर साहब
th-cam.com/video/3kTVZ0qctPU/w-d-xo.html
🙏🙏🏼🙏
हिन्दू होने पर मुझे गर्व है, आपको सुनना अच्छा लगता है।ऐसे ही वीडियो बनाते रहिये, ईश्वर आपकी रक्षा करे🙏
आवाज पूरी मिलती है आपकी अटल जी से 😍❤️🙏😊
वास्तव में आपकी वाणी में अमृत है,, आप हिंदुओं को हिंदुत्व से जोड़ने का बहुत ही अच्छा प्रयास कर रहे हैं 🙏
धन्यवाद मनोज जी हमें ऐसे महान कवि को सुनने का मौका मिला अगर आप और सुना सकते हैं तो हमलोग आपका अभारी रहेंगे
🙏🙏🙏🙏🙏
उत्कृष्ट। हमारी आने वाली पीढ़ी को हमें दिखाना है कि कैसे भारत हमेशा अटल के साथ उज्जवल रहा है
सर अटलजी तो अटल हैं अमर हैं.. और आप में भी वहीं शालीनता, वही सजगता और वहीं देश प्रेम दिखाई देती है। great sir 🙏🙏
Hii
हमारा सौभाग्य है कि आप अटल जी पर आप सीरीज बना रहे है, आप को शुभकामनाएं।
आपने अटल जी कि कविता को उन्हीं के अंदाज़ में बयां कर दिया। आपका शुक्रिया ❤️❤️
बहुत दिनों बाद श्री राम जी की धरती पर आपके जैसा सच्चा कवी आया है।
कवि होता है दोस्त ।
Oye kii farak paindaa hai😂😂
अटल जी कि याद दिलने के लिए धन्यवाद
Wah Wah Wah 🙏🙏
जी आप अटल जी के कविता को आगे बढ़ाये आप जैसे प्रखर वक्ता को प्रणाम
अटल जी के जन्मदिवस पर कोटि कोटि-कोटि नमन 🙏🏻🙏🏻💐💐
मनोज मुतसिर शुक्ला सर आप का अविस्मरणीय योगदान आज की पीढ़ी नहीं भूलेगी, 🙏🏹 सर अटल जी की कविता,पद्मिनी के जौहर की ज्वाला , कविता भी बहुत सुंदर है, अगर आप के स्वर में हो ये सौभाग्य प्रदान कीजिएगा
हिंदु और हिंदुस्तानी होने का गर्व 👌
मुंतशिर जी, सचमुच आपकी आवाज़ में अटल जी की रूह के दर्शन होते हैं। अंदाज भी वही है बयां करने का।🌹🌹🙏🏻
Manoj ji sach mai aapki avaj अटल जी जैसी है आपके बोलने से पहले ही मुझे लगा aur bad मैं apne ye bat boli 👍🙏
🙏🙏🙏🙏☀️
हिन्दू तन मन हिन्दु जीवन रग् रग् हिन्दू मेरा परिचय 🙏🙏
प्रकृति ने हमें कई उपहार दिया है, लेकिन एक उपहार है जो सबपे भारी है। ये अकेला देश है जिसके पास अटल बिहारी है।
वाह वाह वाह, दिल जीत लिया आपने।
भारत रल अटल जी कि स्मृती को शत शत नमन🙏🙏🙏
अटलजी कों जीतना सुनते है उतनी अधीक उर्ज प्राप्त होती हैं ....
मनोज आगे बोलो - बोलते रहो🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
अटल बिहारी जी को सत् सत् नमन
रग रग में हिंदू मेरा परिचय जय हिंद
आपकी आवाज में अटल जी की आवाज की झलक है । आप आगे भी हमे इसी तरह से अटल की जीवन की शैली बताते रहे। हम आपके साथ ही। अटल जी हमारे आदर्श है और हमेशा रहेंगे।
मुझे हिन्दू होने पर गर्व है! मुझे गर्व है की उस सुरवीरों की धरती पर मेरा जन्म हुआ!
भारत रत्न श्री अटल जी कि स्मृती को शत शत नमन!!!
बहुत सुंदर हिंदू रगरगहिंदू तन-मन ।हमें गर्व है हमारे अटलजी पर उनकी देशभक्ति पर फिल्म निर्माण हो देश के युवाओं को प्रेरणा मिले 🎉🙏🌹🌹 🙏 जयश्रीकृष्णा 🌷🌷
Yes, we want more episodes on Atalji. His poetries are so inspiring. Plz narrate some of those.
बिल्कुल
Follow Atal ji Not BJP
Apoorva kha se ho
@@sikanderdadhwal6053 bjp ki ideology same hai atal jaisi
आपकी ओजस्वी वाणी श्रीयूत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के सदृश है। बहुत प्रसन्नता होती है आपकों सुनकर सर।🙏
🙏🙏🙏🙏🙏
आपकी स्वर सत्य ही अटल जी से मेल खाते है हमारी एक ही प्राथना है कि अटल जी की ओर कविताए आप हमको सुनाए 🙏
आपको प्रेरणा बनाकर कवि ओर लेखक देश मे जन्म लेते रहेंगे 🙏🚩
अद्भुत सर...मैं आपके लिखने का बहुत बड़ा दीवाना हूँ।
स्व० श्री अटल जी के बारे में इससे बेहतर कोई नही बता सकता अद्भुत मनोज जी।।
श्रीमान आपकी वाणी बिल्कुल अटल जी के जैसी ही प्रखर है माँ सरस्वती का आप पर बहुत बड़ी कृपा हुई है।।
भाई: पुनः निवेदन है कि आप अटल जी की स्मृतियों को पुनः जीवित करेंगे। यह उनके लिए एक बहुत बड़ी श्रद्धांजलि होगी। आपके व्यक्तित्व को मेरा सादर प्रणाम है।
Salut atal ji
I am a big fan of Atalji and his mind-blowing poems.Sometimes I think that Atalji is reborn through you
☀️☀️☀️☀️🙏
Really..
एक महान कवि की कविता एक महान कवि के मुख से सुनकर आनंद आगया
मुर्दों में भी जान फूंकने वाली कविता....
बहोत ही शक्तीशाली कविता।
शानदार मनोज जी
अटल के एपिसोड लगातार बनाते रहे ओर हम सब को महान् पुरुष को जानने का अवसर मिलता रहे
जय अटल
हिन्दू होने पर मुझे गर्व है, आपको सुनना अच्छा लगता है।आप मे सम्मोहन शक्ति है।ऐसे ही वीडियो बनाते रहिये, ईश्वर आपकी रक्षा करे🙏
Mere liye ye mitti amrit hai kanchan hai ye mera saubhagya hai ki Maine Hindu dharm me janm liya iska BHAGWA rang mujhe jivan jeene ka BAL deta hai
जय सिया राम
शब्द तो नहीं है मेरे पास कुछ कहने को, फिर भी रहा ना गया तो आज पहली बार कमेंट कर रहा हु।
आपकी आवाज सुनते ही जैसे ऊर्जा का तेज प्रवाह पूरे शरीर में होने लगता है ।
आपको मेरा प्रणाम 🙏❤️
महोदय अटल बिहारी बाजपेई जी पर
ह्रदय के अंतरात्मा से गर्व है।
तथा मनोज मुंतशिर जी को हृदय से नमन इस तरह अटल जी को श्रद्धांजलि देते रहने के लिए।
"Bhagwa hai Padmini ke jauhar ki jwala", these lines I got goosebumps when I listen from Shri Atal Bihari Vajpayee
MODI SHOULD FOLLOW RAJ DHARM AND TREAT EVERY PERSON EQUALLY SAID BY ATAL JI DURING 2002 RIOT TO GUJRAT CM MODI
@@sayeed6290 very well said Brother He should follow and I am hopeful about it but you didn't mention Godhara, This is where problem arises Was it not mass killing of people.you should respect the verdict of court.If he was found guilty he wouldn't have been spared by Court.
Please don't get offended if I said something wrong.
@@amitawasthi1557 so... correct..Godhhar k bare may koi Nahi kaitey....thank you 🚩🚩🚩🚩🚩🚩
मुझे दो बातों पर हमेशा गर्व है→
(1) मेरा जन्म भारत भूमि में हुआ, “भारत” मेरा देश है ❤
(2) मैं हिन्दू(सनातन) कुल में पैदा हुआ हूँ ❤
हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन ।
रग-रग हिन्दू मेरा परिचय ।। 🙏
Superb voice, ye sach hai Yug Purush hamesha rahte hai...apne bahut hi sundar vaani payi hai Manoj ji...Yug purush ATAL ji ko sat sat Naman
अटल बिहारी बाजपेई जी कि कविता का इतना सुन्दर प्रस्तुतीकरण आपने किया इसके लिए मै आप कि माताजी को प्रणाम करता हूँ
इस एपिसोड को सीरीज में बदलना ही होगा। इस कार्य हेतु पूरा भारतीय जनमानस आपका ऋणी रहेगा।।
अटल जी को नमन 💐💐
अटल बिहारी वाजपेयी जी आप हम
सभी सनातनियों के मार्ग दर्शक है l
जय श्री राम जय सत्य सनातन धर्म
🌹🚩🚩🚩🙏🙏🚩🚩🚩🌹
माँ शारदा का आशीर्वाद सदैव आप को मिले
भारत रत्न अटल जी पर आप से बेहतर कोई नहीं कह सकता
कृपया अपनी वाणी को विराम मेट दीजिए और दुनिया को बताइए अटल होना किसे कहते हैं
अटल जी की एक कविता बहुत शानदार जो एक राजनीतिक कभी नहीं जा सकता वास्तव में भी अच्छे व्यक्तित्व के धनी है वह कहते हैं
झील पर बादल बरसता है हमारे देश में
खेत पानी को तरसता है हमारे देश
आपकी आवाज़ के साथ अटल जी की इस अमर शब्द-माला को सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं!
"हिंदू तन मन हिंदू जीवन,
रग-रग हिंदू मेरा परिचय"
🙏 प्रणाम है आपको और नमन है अटल जी की महान आत्मा को 🙏🙏
मेरा दिन बन गया आपके मुख से यह कविता सुन कर आपको सादर प्रणाम एवं धन्यवाद है 🙏
महात्मा अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत शत नमन 🙏🙏
कृपया अटल जी की और कविताओं को आपकी आवाज़ में सुनने का सौभाग्य हमें प्रदान करते रहिएगा 😊🙏
अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर आप सभी भारतवासी को कोटी कोटी नमन।💥💥🙏🙏
Naman hai ATAL ji ko
मनोज भाई एक ही दिल है और कितनी बार जीतोगे॥😊🙏
आज इतनी अच्छी बात हो गई जो हमने सोचा था वहीं शुरुवात हो गई।
इस सिलसिले को रुकने ना देना कसम है तुम्हे मुंतशिर भारत के लाल की गाथाओ रुकने ना देना।
क्यों कि हिन्दू जीवन हिन्दू तनमन रग रग हिन्दू मेरा परिचय
प्रणाम अटल जी ।
न जाने क्यों अटलजी की कविता आँख बंद करके सुने तो आपकी आवाज भी अटलजी की भांति मन को झंकृत कर देती है❤️❤️
अटलजी पर आगे के संस्करणों का इंतजार रहेगा मनोज जी 🙏🙏
Atal was a unique personality. UR tribute will e an addition to his marvelous personality. I await.
Tamij sikh lo chacha.....Atal kya hota hai ?
एक राजनेता, एक भारतीय और एक देशभक्त को कैसा होना चाहिए ये अटल बिहारी वाजपेई जी ने सिर्फ हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बताया था और आज वही कार्य मनोज जी आप भी कर रहे हैं हम आपको दिल से धन्यवाद देते हैं तथा अटल जी को कोटि कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
बहुत ही शानदार
दिया जिसने हिन्दुत्व होने का परिचय है
ऐसे अटल जी आज भी रहते हृदय में है🙏🤘
🙏।।जय श्री राम ।।🙏
"Rag - Rag Hindu Mera Parichay"🙏🙏 Atal ji jesa suljha hua aur nidar leader na koi tha, aur na ab milna sambhav hai.
मनोज सर आपको सलाम है ...आपके जैसे लाल ही ये हर बार सिद्ध करते है कि भारत मॉ का गोद आज भी वीर और विद्वान पुत्रो के पोषण की असिमित क्षमता रखती है ...
बिल्क़ुल सही👍👍🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩💖💖💖💖💖
आपकी वाडी सुन मन प्रफुल्लित हो जाता हैं...🙏🙏🙏🙏
मुझे गर्व है कि में हिन्दू हु और मेरा जन्म भारत जैसी विशाल और सुंदर धरती पर हुआ है..🙏🙏🙏🙏🙏
रार नहीं ठानूंगा,,हार नहीं मानूंगा।
काल के कपोल पर ,, लिखता मिटाता हूं।
गीत नया गाता हूं,, गीत नया गाता हूं।।
🙏 पूज्य अटल जी को नमन 🙏
ये हमारा सौभाग्य होगा कि आप जैसे सरस्वती पुत्र युगपुरुष अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डालें।
अग्रिम साधुवाद!🙏
Hindtuva 🕉️ proud to be hindu
🙏🙏🙏🙏
जय सीताराम
नमन है ऐसे महान व्य्क्त्त्व को ओर आप को भी जो हम जैसे लोगों को जागरूक कर रहे है ओर अटल जी के बारे में ओर भी लिखें
क्या बात है मनोज जी, एक एक शब्द आपने चुन चुन कर बोले हैं, परमादरणीय श्रद्धेय अटल जी की तो क्या बात, मैं हृदय से आपको भी प्रणाम करता हूं। यशश्वी भव 😊🙏
हिन्दू तन मन,हिन्दू जीवन
रग-रग हिन्दू मेरा परिचय।
जबरदस्त,👌👌👌
MODI SHOULD FOLLOW RAJ DHARM AND TREAT EVERY PERSON EQUALLY SAID BY ATAL JI DURING 2002 RIOT TO GUJRAT CM MODI
@@sayeed6290 archive.org/download/Hindi-Understanding-Muhammad-and-Muslim-Ali-Sina/understanding%20muhammad%20and%20islam%20hindi-%20ali%20shina.pdf
@@sayeed6290
Why don't you run for pm 2024....
??? 🤣🤣
@@SubhashYadav-ld4sf ALL YOUR INFORMATION IS EXTREMELY FAKE AND PROPAGANDANIST YOU DONT HAVE NOT A SINGLE EVIEDENCE AGAINT ISLAM AUR SUN BURKHA ISLAM ME TUM JESE DARINDAY RAPE NA KRE ISLE BANA HAI
@@ANURAG-em6ve MAI ALREADY AMEER HU
This poem should be included in hindi book of NCERT
kendriya kidyalaya is taking ASL test on this
Not only in Ncert but also all boards in India🥰
Yess
Must be in the syllabus 👍👍👍👍👍
nahi hone wali include .....ncert waalon ko mugulon se ho fursat nahi
I am proud to be an Indian and Hindu...Naman Atal Ji
मनोज जी आप एक सच्चे राष्ट्र भक्त है
जो हमे हमारे वीरो के बारे में बताते है👍
🚩 जय श्री राम 🚩
जय सीताराम
His definition of being a hindu is absolutely true. He respected others as well & proudly presented himself as hindu. Unlike today's secularists who respect other religions but fail to respect their own religion itself.
MODI SHOULD FOLLOW RAJ DHARM AND TREAT EVERY PERSON EQUALLY SAID BY ATAL JI DURING 2002 RIOT TO GUJRAT CM MODI
@@sayeed6290 This comment does not apply here, read the full comment bro, and remember the first train bro
@@sayeed6290 Why no one sees the death of Hindus in Godhra.
@@ioi27 THERE WAS NO EVIDENCE THAT MUSLIM KILLED INSTEAD POLITICIANS NE APNE BENEFIT KELIYE RUMOUR UDAYA AB BATAO BINA SABOOT KE KESE TUMNE HINSA KI
@@ioi27 HAA TO BHAI JB FOREEINSIC REPORT AAYI TB AESA KOI EVIDENCE NHI MILA KI MUSLIM NE AAG JALAI AUR TO AUR REPORTS NE YE KAHA KI TRAIN ANDAR SE JALI THI TO AB SAMJH GYE NE KISKI CHAL THI YA ANDHBHAKTI ME DOOBE HO?
हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन रग रग हिन्दू मेरा परिचय।
🙏 अटल बिहारी वाजपेई ।
Ha sir real great man of india ke liye next episode
Thank you for bringing this 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙇🏻♀️
आपकी आवाज़ भी थोड़ी अटल जी के समान है इसलिए उनकी और ज्यादा याद आ गई।More episodes please 🙏🏼
आप पर माँ सरस्वती की असीम कृपा है आपकी आवाज़ में अटल जी की झलक है आप भी अटल जी की तरह एक सच्चे व्यक्तित्व के स्वामी हैं माँ सीता भक्ति की देवी हैं वो आपको अनंत भक्ति प्रदान करें
Atalji is a maha purush,he has divine blessings.
अटल जी की बातें आपसे सुनकर मन जोश से भर उठता है 🙏
जिसके शब्दों के तरकस में हो हर तरह के तीर ..
उसे बुलाती है दुनियां प्यारे ,मनोज मुन्तशिर.💐
I have no word express.......I am proud of my religion Hindu....
Hindu dharm hai bhai religion nhi hai
गर्व से कहो हम हिन्दू हैं
Proud to be a Hindu..and u make us proud.. Thank you Sir
Sahi kaha
He was a hindu , later got converted to muslim.
@@raunakkumar3332 that you studied in madarsa
@@NikhilSingh-ui3gy Google and check
@@raunakkumar3332 u google and check 🤣🤣 fool
मेरी नजर मैं भारतीय राजनीति मैं आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी जैसा राजनेता ना कोई हुआ ना होगा
अटल जी के जीवन पर आपसे बढ़िया आजतक किसी को कहते नहीं सुना।
फूलों से स्वागत करेंगे ऐसी सीरीज का।
अतीव उत्तम 💙🙏🏽
हिन्दू तन मन, हिन्दू जीवन, रग रग हिन्दू मेरा परिचय 👌🏽
You not only have Atal in your writings but also in your mannerisms and blood. Congratulations
Not to talk of Atalji, you are encyclopedic man, have plethora of words. You can draw every picture efficiently.
Yes
No words for you
Sat sat Naman aapko from Nepal 🙏
jay Shree Ram
जब आप अटल जी की कविता सुना रहे थे आँख बंद करने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि हम अटल जी के श्रीमुख से ही उनकी कविता सुन रहे हैं।
है अटल मेरा और रहे अमर
हर शब्द में परिचय क्या दूँ मैं,
इक लौ जो जलती बुझती है
पर सूर्य को दीपक क्या दूँ मैं
©मयंक शुक्ल "धनञ्जय"
🙏अटल जी🙏
Bahut sundar Mayank bhai
@@rekhashukla4814 धन्यवाद☺
मनोज जी आप कमाल हो।। इतनी ओजस्वी वाणी है आपकी।। इतना तेज है आपमें ।।
"अटल जी को जानने की बहुत उत्सुकता है, उनके जीवन को, उनके सृजन को, उनके व्यकितत्व के अनछुए पहलू को, मुझे नहीं पता कितने लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, मगर मैं उनमे से एक हूँ जो उनको सुनने के लिए मिलों पैदल चला है।""
पूरी उम्मीद है आप अटल जिनपर समर्पित सीरीज़ जल्दी ही ले के आएंगे।। इसी उम्मीद में हैं हम।।
लगता है कि जैसे साक्षात अटल जी ही बोल रहे हैं... Sir, जब आप का वीर रस का वाचन रोंये खड़े कर देता है, जबकि हृदयस्पर्शी भावुक रचनाएँ हमेशा आँखें नम कर देती है... आप को बहुत बहुत शुभकामनायें... ऐसे ही लोगों को जगाते रहें... नई नई बुलंदियों को छूते रहें... रग रग हिंदू मेरा परिचय... मेरी बेहद प्रिय कविता 👌👌🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
बहुत सुंदर मनोज जी नमन आपको कोई आज है जो हमारी संस्कृति से प्यार करता है।🙏👍
आज से आपको सदैव अब "गुरूजी" कह के संबोधित करूंगा।
प्रणाम स्वीकार करे गुरुदेव। 🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💯
सर कहने को कुछ हो तो कहें न। आप तो दिल जीत लेते हैं हमेशा
आपकी कही हर बात दिल को छूती है। आपको भगवान सलामत रखें और आप हमतक पहुँचाते रहें! ❤🙏
अटल जी एक युग पुरष है जो रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा, जय हिन्द जय भारत जय अटल जी