rudranath temple story / panar bugyal story of rudranath dham रुद्रनाथ मंदिर रुद्रनाथ धाम उत्तराखंड

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 12 ก.ย. 2024
  • उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल के चमोली जिले में भगवान शिव का एक मंदिर है जिसे “रुद्रनाथ” के नाम से जाना जाता है जो कि पंचकेदार में से एक है।
    #रुद्रनाथ #पनारबुग्याल #उत्तराखंड #चमोली
    पंच केदार में प्रथम केदार भगवान केदारनाथ है, जिन्हें बारह ज्योर्तिलिंग के रूप में जाना जाता है। दूसरा केदार मद्महेश्वर है। तीसरा केदार तुंगनाथ, चौथा केदार रुद्रनाथ और पांचवा केदार कल्पेश्वर है।
    #uttarakhandtourism #trek #yatra
    समुद्रतल से इस मंदिर की ऊँचाई 2,290 मीटर है। रुद्रनाथ यात्रा गोपेश्वर के सगर गाँव से लगभग 4 किमी की चढ़ाई कर उत्तराखंड के सुंदर पुंग बुग्यालों से प्रारंभ होती है। पर्यटक एवं भक्तगण चढ़ाई पार करके पहुँचते है पित्रधार स्थान पर जहाँ भगवान शिव, पार्वती और भगवान विष्णु का मंदिर स्थित है। जहाँ भक्त अपने पितरों के नाम के पत्थर रखते है। पित्रधार से लगभग 10 किमी की दूरी तय करके पहुँचते है *रुद्रनाथ मंदिर
    #history #story #yatra #knowledge

    HOME
    UTTARAKHAND
    CULTURE
    TEMPLE
    JOBS
    VIRAL NEWS
    HEALTH
    TRAVEL
    STUDY MATERIAL
    UTTARAKHAND GK
    CONTACT US
    TEMPLE • TRAVEL
    Rudranath Temple, Chamoli Uttarakhand | रुद्रनाथ मंदिर
    Deepak Bisht

    Table of Contents
    रुद्रनाथ मंदिर | Rudranath Temple
    भगवान शिव का रूप है रुद्रनाथ | Rudranath is the form of Lord Shiva
    पौराणिक कथा अनुसार | According to legend
    रुद्रनाथ ट्रेक | Rudranath trek
    कैसे पहुंचे रुद्रनाथ मंदिर | How to reach Rudranath Temple
    रुद्रनाथ मंदिर | Rudranath Temple
    भारत में उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल के चमोली जिले में भगवान शिव का एक मंदिर है जिसे “रुद्रनाथ” के नाम से जाना जाता है जो कि पंचकेदार में से एक है। पंच केदार में प्रथम केदार भगवान केदारनाथ है, जिन्हें बारह ज्योर्तिलिंग के रूप में जाना जाता है। दूसरा केदार मद्महेश्वर है। तीसरा केदार तुंगनाथ चौथा केदार रुद्रनाथ और पांचवा केदार कल्पेश्वर है।
    समुद्रतल से इस मंदिर की ऊँचाई 2,290 मीटर है। रुद्रनाथ यात्रा गोपेश्वर के सगर गाँव से लगभग 4 किमी की चढ़ाई कर उत्तराखंड के सुंदर पुंग बुग्यालों से प्रारंभ होती है। पर्यटक एवं भक्तगण चढ़ाई पार करके पहुँचते है पित्रधार स्थान पर जहाँ भगवान शिव, पार्वती और भगवान विष्णु का मंदिर स्थित है। जहाँ भक्त अपने पितरों के नाम के पत्थर रखते है। पित्रधार से लगभग 10 किमी की दूरी तय करके पहुँचते है रुद्रनाथ मंदिर
    #ssc #uksssc #uttarakhandpolice #upsc
    रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के चेहरे की पूजा की जाती है जबकि भगवान शिव के पूरे शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के रूप में की जाती है। रुद्रनाथ मंदिर प्राकृतिक पत्थरों से बना हुआ है। मंदिर में प्रवेश करने से पहले नारद कुंड है। जिसमें भक्तगण स्नान करके अपनी थकान मिटाते है और फिर दर्शन के लिए आगे बढ़ते है। इसके अलावा रुद्रनाथ मंदिर के निकट चन्द्र कुंड, मानकुंड, सूर्य कुंड, तार कुंड आदि ओर भी पवित्र कुंड स्थित है।
    #civilservices #examquestions #youtubeknowledge
    मंदिर के समीप वैतरणी कुंड भी है जहाँ शक्ति के रूप में भगवान विष्णु जी की मूर्ति की पूजा की जाती है। मंदिर के दूसरी तरफ पांच पांडव सहित कुंती, द्रौपदी के साथ ही छोटे-छोटे मंदिर मौजूद है। श्रावण मास में पूर्णिमा के दिन मंदिर में वार्षिक मेला भी आयोजित किया जाता है। रुद्रनाथ मंदिर का पूरा परिवेश इतना अलौकिक है कि यहां के सौन्दर्य को शब्दों में बयान नही किया जा सकता है। यहाँ पर्यटक न केवल मंदिर में दर्शन करने आते है बल्कि ट्रैक का आनंद लेने भी आते है। मंदिर के चारों ओर हरियाली, फूल, जंगली जानवर आदि के दर्शन भी करने को मिलते है। मंदिर के आसपास भोज पत्र के वृक्षों के अलावा, ब्रह्मकमल भी यहाँ दिखाई देते है।
    #a1knowledgeIndia #nikubisht

ความคิดเห็น • 2