कन्यादान हुआ जब पूरा, आया समय विदाई का।। हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था, सारी रस्म अदाई काI। बेटी के उस कातर स्वर ने, बाबुल को झकझोर दियाI। पूछ रही थी पापा तुमने, क्या सचमुच में छोड़ दिया।। अपने आँगन की फुलवारी, मुझको सदा कहा तुमने।। मेरे रोने को पल भर भी, बिल्कुल नहीं सहा तुमने।। क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं।। अब मेरे रोने का पापा, तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं ।। देखो अन्तिम बार देहरी, लोग मुझे पुजवाते हैं ।। आकर के पापा क्यों इनको, आप नहीं धमकाते हैं।। नहीं रोकते चाचा ताऊ, भैया से भी आस नहीं।। ऐसी भी क्या निष्ठुरता है, कोई आता पास नहीं।। बेटी की बातों को सुन के, पिता नहीं रह सका खड़ा।। उमड़ पड़े आँखों से आँसू, बदहवास सा दौड़ पड़ा।। कातर बछिया सी वह बेटी, लिपट पिता से रोती थी ।। जैसे यादों के अक्षर वह, अश्रु बिंदु से धोती थी ।। माँ को लगा गोद से कोई, मानो सब कुछ छीन चला।। फूल सभी घर की फुलवारी से, कोई ज्यों बीन चला।। छोटा भाई भी कोने में, बैठा बैठा सुबक रहा ।। उसको कौन करेगा चुप अब, वह कोने में दुबक रहा।। बेटी के जाने पर घर ने, जाने क्या क्या खोया है।। कभी न रोने वाला बापू , फूट फूट कर रोया है II Writer Mamta Ambedkar motivational kaviytri kaviytri bahujan samaj sevika
आज दिनांक 25/9/2023 सोमवार के दिन करिये माँ के मंगला आरती का दिव्य दर्शन माँ विंध्यवासिनी की जयकार बोलिये जीवन सफल बनेगा बार बार बोलिये🙏 जय माँ विंध्यवासिनी
Ma'am kabhi kabhi to lgta h in sb jhamelo se achcha me jao 😢😢me bahut dipression me hu ma'am please suggestions me please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 koi h bhi nhi jo kabhi peeth thapthapaye ki kya ho gya kuchh bhi to nhi me hu yrrr😢😢😢😢😢😢😢😢
कितने लोगों ने इसे एक बार से ज्यादा देखा 😊😊😊
haa comment krne k chakkar me 😂😂😂😂😂👍👍👍
Mene
Maine
Me
Right right😂
कहने में कितना आसान है पर जो करता है वहीं जानता है 😢😢
Right 👍
Sahi hai
Ryt kahne aur krne me antr hai
वक़्त सिखा रहा है
तू सीखेगा भी
अगर हारे है तू जीतेगा भी..!!❤..😊..😢..💯✌️📚
th-cam.com/users/shorts29Aj7yqPnl8?si=udPGO3gVm9Duo3nu
😊
Good bro
Good
जब आंखों में अरमान लिया , मंजिल को अपना मान लिया फिर मुश्किल क्या असान क्या बस ठान लिया तो ठान लियातो
th-cam.com/video/AOZHCO8ztMc/w-d-xo.html
Only thing you need for success
❤❤ nice
जब आंखों में अरमान लिया मंजिल को अपना मान लिया फिर मुश्किल क्या आसान क्या या तो ठान लिया
Itna mat thano ki Jaan nikal Jay
Jan ba t jahan ba
जब आखों में अरमान लिया , मंजिल को अपना मान लिया फिर मुस्किल किया बस ढान लिया तो ढान लियातो
अगर मेहनत आदत बन जाये तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती 👍👍👍❣️💯💯💯
❣️📒✏️💯📚❣️
Super 👍🏻
कितने कम शब्दों में समझा दिया वेरी nice ❤❤❤❤❤
कन्यादान हुआ जब पूरा,
आया समय विदाई का।।
हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था,
सारी रस्म अदाई काI।
बेटी के उस कातर स्वर ने,
बाबुल को झकझोर दियाI।
पूछ रही थी पापा तुमने,
क्या सचमुच में छोड़ दिया।।
अपने आँगन की फुलवारी,
मुझको सदा कहा तुमने।।
मेरे रोने को पल भर भी,
बिल्कुल नहीं सहा तुमने।।
क्या इस आँगन के कोने में,
मेरा कुछ स्थान नहीं।।
अब मेरे रोने का पापा,
तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं ।।
देखो अन्तिम बार देहरी,
लोग मुझे पुजवाते हैं ।।
आकर के पापा क्यों इनको,
आप नहीं धमकाते हैं।।
नहीं रोकते चाचा ताऊ,
भैया से भी आस नहीं।।
ऐसी भी क्या निष्ठुरता है,
कोई आता पास नहीं।।
बेटी की बातों को सुन के,
पिता नहीं रह सका खड़ा।।
उमड़ पड़े आँखों से आँसू,
बदहवास सा दौड़ पड़ा।।
कातर बछिया सी वह बेटी,
लिपट पिता से रोती थी ।।
जैसे यादों के अक्षर वह,
अश्रु बिंदु से धोती थी ।।
माँ को लगा गोद से कोई,
मानो सब कुछ छीन चला।।
फूल सभी घर की फुलवारी से,
कोई ज्यों बीन चला।।
छोटा भाई भी कोने में,
बैठा बैठा सुबक रहा ।।
उसको कौन करेगा चुप अब,
वह कोने में दुबक रहा।।
बेटी के जाने पर घर ने,
जाने क्या क्या खोया है।।
कभी न रोने वाला बापू ,
फूट फूट कर रोया है II
Writer Mamta Ambedkar motivational kaviytri kaviytri bahujan samaj sevika
Is line ko sunne ke baad meri himmat or badh gyi 😊😊😊
सत्य बचन बोलो तो बूरे माने जाते है हम 😔😔😔
जब आँखो मे अरमान लिया मजिल को अपना मान लिया फिर मुश्किल क्या और आसान क्या ठान लिया तो ठान लिया
Very precise and to the point. Good.
जब आंखों में अरमान लिया मंजिल को अपना मान लिया फिर मुस्किल क्या और आसान क्या बस ठान लिया तो ठान लिया ♥️🙏💫
बस ठान लिया तोह ठान लिया ✌️
Jb akhooo mai Arman liya
Manzil ko apna thann. Liya
Tu mushkil kia ur asan kia
Bus than liya ur than liya❤
हर किसी की मंजिल आसान नहीं होती है मेरे सिस्टर❤❤❤ किसी के किस्मत साथ नहीं होती है तो किसी की मंजिल भी पास नहीं होती है😢😢😢
!!जब आँखो मैं आरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया,
फिर मुश्किल क्या और आसान क्या,
बस ठान लिया तो ठान लिया!!
Rachna raande ji....osm line🥰🥰💝💝
I love this success of motivation 😊❤
आज दिनांक 25/9/2023 सोमवार के दिन करिये माँ के मंगला आरती का दिव्य दर्शन
माँ विंध्यवासिनी की जयकार बोलिये
जीवन सफल बनेगा बार बार बोलिये🙏
जय माँ विंध्यवासिनी
Nice line by Gaurav Sir ❤
kya lines hai yrr awesome z10 such m speechless 👍👍👌👌
I remember this motivation from the best current affairs teacher and he's Kumar Gaurav sir utkarsh
😊😊
जय माता दी 🙏🙏❤
अति सुन्दर अती सुन्दर अती सुन्दर अती सुन्दर अती सुन्दर विडियो है
Kise kise jld se jld kamyab hona hai....🪖🥷🪖
Bilkul sahi kaha 😊
Kuch bhi ho jaye,haar nahi manenge ☺️
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो ! 🔥💯
Kya bhai galib ki wat laga diya 😂😂
❤❤❤
❤❤❤❤❤❤
nice post
❤❤❤❤😊
This is mu dream IAS ☺️☺️
Thai leeya....❤👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👌🏼👏🏻👏🏻
Facial expressions is very good😊😊
दुख तकलीफ तो आएगा ही मंजिल को पाने के लिए, दिन और रात कर दो तड़प से पाने के लिए❤❤
Nice 👌🏻🤘🏻👈🏻❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Nice 👍💫😊😊😊
So Beautiful❤
😊 waw kya khub kha aapne 👍👍👍
Bahut sunder Jai ho 🚩🙏🌹🚩🙏🌹🚩🙏🌹🚩🙏🌹🚩🙏🌹🚩🙏🌹🚩🙏🌹🚩🙏🌹
Right दी ❤️👍😊
ठान लिया तो ठान लिया big man ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Dil aapne Jeet liya 😢😢
Sar kahene ko thu sabhi kahet hai par karta koi nahi hai❤❤❤😂😂😂
❤❤❤
Super shayari❤❤❤
रख हौसला वो मंजिल भी आएगी
प्यासे के पास समुंदर भी आएगी
थककर हरकर मत बैठ ये मंजिल के मुसाफिर
एक दिन मंजिल भी मिलेगी
मिलने का मजा भी आएगी/
Motivational line ❤
Jab aankhon mein Armaan liya Manjil ko apna man liya FIR mushkil kya aasan kya bus than liya to than liya❤❤
If we make our mind we can do everything😊😊😊😊
Very nice ❤
Than liya so thAn liya ❤❤❤❤
जब आंखो में अरमान लिया और मंजिल को अपना मान लिया फिर कुस्किल क्या और आसन क्या बस ठान किया तो ठान लिया ❤🙏💫
Yes absolutely❤
Har insaan shayar h❤
ये शायरी तो कुमार गौरव सर 6 सालों से सुबह करेंट अफेयर्स की क्लास में बोलते हैं।
ज़बरदस्त लाइन है।
My favourite shayari hain yee
Hmm
Acha mere bhi 😊
Mera bhi
Hame b follow kre frnds😊❤
Wah bahut khoob 😊🎉🎉❤❤❤
सीढ़िया उन्हे मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना हो"" हमारी मंजिल तो आसमान हैं ""और रास्ता हमे खुद बनाना हैं जय " Hind 🇮🇳
Rachana Ranade Ma'am ❤
Baat to sahi hai
Ryt ❤❤❤❤
Ha mam ❤❤🎉🎉
🎉🎉❤❤
Wah! Gjb motivation
Kya baat hai ❤❤❤❤😊😊😊
जब तक से चली हु मेरी मंजिल पे नजर है
आंखो ने मेरी मिल का पत्थर नहीं देखा 🙏🙏💪💪👌👌
❣️📚🙏❣️💯✏️🙏📒🖊️🙏❣️
Nice lines🎉
Well said ma'am 🙏
ज़ी हां महादेव जी ने कहा कि वह अपने आप को समर्पित
Gourav Sir Quote❤
I like your speak
कोन कोन 23 दिसम्बर 2024 के बाद देख रहा है ❤❤🎉
Superb lines🎉🎉🎉🎉
Amazing ❤
ek bar chal ke dekho pata chal jayega kahne me kya ruh kap jati hai mere yar😢😢
Right 👍🏻
Very nice❤❤❤❤❤❤
Wah kya bat h
super❤❤❤❤
जब आँखों मे अरमान मंजिल को अपना मान लिया तो
Waw very good didi❤
Very nice 😊
Great voice
Ji diii❤❤
Good job 👍👍👍
100 💯 baar dekh liyaaaa
आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.
You right😊😊
Sahii h yar❤
😊😊😊😊😊😊 nice video 😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Very nice ❤❤❤❤❤❤
nice 👍👍👍
Right bhan❤❤❤❤
जब आंखों में अरमान लिया मंजिल को अपना मान लिया फिर मुश्किल क्याऔर आसान क्या बस ठान लिया तो ठान लिया❤❤
Ma'am kabhi kabhi to lgta h in sb jhamelo se achcha me jao 😢😢me bahut dipression me hu ma'am please suggestions me please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 koi h bhi nhi jo kabhi peeth thapthapaye ki kya ho gya kuchh bhi to nhi me hu yrrr😢😢😢😢😢😢😢😢
जब आँखो में अरमान लिया 😢
मंज़िल को अपना मान लिया 😊
फिर मुश्किल क्या आसान क्या 🔐
बस ठान लिया तो ठान लिया ❤
❤❤❤❤❤❤❤ verry nice😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
जब आखों मे अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया, फिर मुुश्किल क्या आसान क्या बस ठान लिया तो लिया
Bas Than Liya To Than Liya ❤
Absolutely right
Beautiful shayari
she is a great person also her conscious level
Ab padhai adat si ban gayi hai🎉❤
हमने तो इस वीडियो को अनगिनत बार देखा
Wow nice 👏👏👏👏👏👏
Nice very motivational