East Champaran : मोतिहारी में यहां बनवाएं 3D टैटू, मुंबई से सीखकर आया आर्टिस्ट बनाता है कमाल के डिजा
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 5 ก.พ. 2025
- नकुल कुमार/पूर्वी चम्पारण. यदि आप विराट कोहली की तरह शरीर पर टैटू बनवाने के शौकीन हैं, तो मोतिहारी गांधी चौक पर नगर निगम बिल्डिंग में सेकंड फ्लोर पर दी टैटूज शॉप में आ जाएं. यहां पूर्वी चंपारण जिले के ही रहने वाले कुणाल वर्मा किफायती दर पर टेंपरेरी एवं परमानेंट टैटू बनाते हैं. इसके अलावा फैशन को देखते हुए भी वे युवा पीढ़ी की पसंद का ट्रेंडिंग टैटू बना रहे हैं. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी से हायर लेने के बाद भी कुणाल के दिल में आर्ट धड़कता रहा है . यही कारण है कि उन्होंने बतौर करियर टैटू आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया.
कुणाल बताते हैं कि जर्मन लैंग्वेज करने के बाद वो 2012 में मुंबई चले गए, जहां पर उन्होंने हिंदुस्तान के बड़े टैटू आर्टिस्ट महेश चौहान के संरक्षण में लगभग डेढ़ साल तक टैटू बनाना सीखा. कुणाल का दिल शुरू से आर्ट के लिए धड़कता था, यही कारण है कि उनका यह सफर सीखते-सीखते काफी आसानी से गुजर गया. कुणाल वर्मा बताते हैं कि वे 2014 से मोतिहारी में टैटू बना रहे हैं. शुरू-शुरू में लोगों में टैटू को लेकर उदासीनता थी, क्योंकि लोग इसके बारे में नहीं जानते थे. धीरे-धीरे लोग जानने लगे हैं. अब टैटू को लेकर युवाओं, कपल एवं गृहणियों में काफी क्रेज है.
महादेव एवं पोट्रेट रियलिस्टिक टैटू का ट्रेंड
टेंपरेरी टैटू लगभग 7 दिनों तक रहता है. वहीं परमानेंट टैटू की बात करें तो इसमें 3D टैटू, रियलिस्टिक टैटू, पोट्रेट होते हैं. कस्टमर के चॉइस के अनुसार ये बनाए जाते हैं. वही आजकल पोट्रेट चलन में है. लोग अपने मॉम-डैड का फोटो बनवाना चाहते हैं, इसे पोट्रेट रियलिस्टिक टैटू कहते हैं. वे कहते हैं कि युवा जोश में तो आकर टैटू बनवा लेते हैं, लेकिन जब टैटू रिमूव करने की बारी आती है अथवा आर्मी की वैकेंसी में जाने की बात आती है, तो उन्हें काफी परेशानी होती है. उस स्थिति में टैटू को लेजर ट्रीटमेंट से दो से तीन बार में हटाया जाता है.
जैसा टैटू वैसा काम और दाम
टैटू मेकर कुणाल वर्मा बताते हैं कि जिस तरह का काम वैसा ही दाम लगता है. लेटर वाला काम इंच पर होता है, तो वहीं रियलिस्टिक काम फिगर के अनुसार होता है. हालांकि टैटू की शुरुआत 500 रुपए से होती है. वही नाक एवं कान में आजकल रिंग पहनने का ट्रेंड है. इसलिए हमारे यहां नाक एवं कान छेदाई (Nose and Ear Piercing ) भी किया जाता है.
News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.
Follow us @
/ news18hindi
/ news18hindi
/ news18hindi