प्रदीप सर जी सादर प्रणाम 🙏🙏 अदालतों पर विश्वास कम होता जा रहा है क्योंकि आम आदमी को वर्षों तक न्याय नहीं मिल पाता है, एक भष्टाचारी को बार बार जमानत मिल जाती है जय हो भारत वर्ष की न्याय व्यवस्था
भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका की यही खूबसूरती है इस पार्टी का गठन ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था लेकिन यह पार्टी भ्रष्टाचार के नये नये तरीके इजाद कर लिया है
श्रद्धेय, शिष्टाचार रूपी भ्रष्टाचार और जमानत के नाम पर मेरा अब एक ही चिंतन है... तुलसी इस संसार में एक पैसा एक राम और राम नाम से मुक्ति है पैसे से सब काम... और किसी शायर ने भी कहा था - "ऐ खुदा ' मुझसे ' किसी रोज मिला दे 'मुझको' ( ' अहम् ' को ), मौजे ' दरिया ' हूँ, ' समन्दर ' में गिरा दे मुझको।" हर हर महादेव हर हर गंगे सादर जय सियाराम
THEY HAVE MORE MONEY IN FOREIGN COUNTRIES THAN IN BHARAT. 99.O % IN BHARAT ARE CLUELESS, KNUCKLE HEAD FOR JUDICIAL SYSTEMS PERSONAL ARE IN DANGEROUS CORRUPTION BUSINESS.
देश का दुर्भाग्य है कि जनता भी भ्रष्टाचारियों के जश्न में साथ देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। इस कार्य में न्यायप्रणाली, मीडिया, भी भ्रष्टाचारियों के साथ खडी होकर देश को भ्रष्टाचार के गर्त में ढकेल रही है।
प्रदीप जी पैसा बोलता है जिसके पास पैसे हैं उसकी तरफ फैसला आसानी से हो जाता है गरीब तो धक्का ही खायेगा गरीबों को कोई नहीं सुनेगा जो 40-40 साल तक पेंडिंग केस पड़े हैं केजरीवाल ने मोटा माल दिया है इसीलिए तो रोज-रोज उसकी सुनवाई होती थी क्या सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल के अलावा और कोई काम नहीं है इन जजों की भी जांच होनी चाहिए यह भी किसी मानसिकता के शिकार हैं
बहुत सही, सुन्दर, सटीक विश्लेषण । ऐसा शानदार, तथ्य परक विश्लेषण प्रदीप सिंह जी जैसा इमानदार,निडर, निर्भीक, स्वाभिमानी पत्रकार ही कर सकता है ।इस तरह के मुद्दे उठाने के लिए एक मजबूत दिल जिगर होना चाहिए जो प्रदीप सिंह जी के पास है । बहुत बहुत धन्यवाद प्रदीप सिंह जी, भगवान आप को स्वस्थ, प्रसन्नचित्त,और दीर्घायु रखें ।
भारत १४४ करोड़ जनसंख्या का देश है. भयंकर गरीबी, बेरोजगारी के कारण भ्रष्टाचार करना पड़ता है. जज साहब कोई भगवान नही है. इनका का भी परिवार होता है,उन को भी मौत का डर होता है इसी लिए फैसला सोच समझ कर करते है.
Wow ! Very nice presentation made by you Sir ! ! Sach me SC bhatak gayi hai. SC ko hak thoo ! ! And Delhi vale ko, jinho ne Kejruddin chacha ko vote diye hai, un sabhi ko hak thoo ! ! Me bar bar kehta hu, ki ab SC ke upar ek aur Supreme SC honi hi chahiye ! ! !
केजरूदीन S C का कोई खास ह जो एक डेढ़ साल में सौ सुनाई हुई 2 बार जमानत भी ,और आम आदमी के लाखों लोगों के सारे फैसले रोक दिए , कोई बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है ।
तमाम सबूत रहते हुए भी भ्रष्टाचारियों पर इस तरह का समर्थन भरा निर्णय देने वाले माननीयों की सम्पत्तियों की भी जांच होनी चाहिए । देश की जनता को इसके लिए भी आवाज उठानी होगी ।
आदरणीय प्रदीप जी, नमस्कार. मैं आपके ज्यादातर वीडियो सुनता हूं और आपका prasansak हूं. पर आपके इस वीडियो ने तो दिल जीत लिया. जितनी प्रसंसा की जाये, थोड़ी होगी. जयहिंद
आदरणीय प्रदीप जी, आपके विचारों से शत प्रतिशत सहमत। एक कहावत है 'आँख के अंधा नाम नयनसुख', भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा झूठा, धूर्त, काईयाँ और भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल के मामले में यही हो रहा है। सर्वोच्च माननीयों की आँख पर पता नहीं कौन सी पट्टी बंधी है जिन्हें कुछ भी गलत नहीं दिख रहा है।
श्री मान जी एससी सब कुछ समझता है लेकिन जनता की आंखों में धूल झोंक कर सारे देश को अपनी धौंस दिखा रहा है कबूतर बिल्ली वाला खेल चल रहा है क्यों कि हम ह सुप्रीम कोठा हमें कोन रोक सकता है कोई ये पूछ भी नहीं सकता ।
अब लोगों को सुप्रीम कोर्ट के ऊपर मानवता के आधार पर व तथ्यों को स्पष्टीकरण के बिना न्याय प्रणाली पर असंतोष व संदेह तथा अनैतिकता दिखाई देने लगा है। जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है। जय भारत वर्ष। जय देशभक्त देशवासी। वन्दे मातरम्।
No need of jails as unless trial is completed no one can be put behind the bar. Jail why should made exception. SC should advice govt to amend bnss regarding bail provision and be deleted because SC has opinion no person should be in jail as trial take long time.
प्रदीप जी सादर अभिवादन। देश में चाटुकार और स्वार्थी लोगों को कौन समझाए। ये लोग अपने थोड़े से स्वार्थ के बदले में देश और समाज तथा आने वाली पीढीयों का कितना नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इसकी आने वाली पीढ़ियां इनको कभी माफ नहीं करेंगी।
उच्चतम न्यायिक संस्थाओं का काम -काज पुरी तरह लचर हो चुका है। जज मनमौजी होचुके हैं। योग्य जजों की आवश्यकता है। जजों के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है।
प्रदीपजी नमस्कार सुप्रीम कोर्ट को बर्खास्त कर देना चाहिए चाहे जैसे कानून पास करके राज्यसभा में या लोकसभा में बर्खास्त कर देना चाहिए और नई प्रणाली राजा विक्रमादित्य की तरह होनी चाहिए जैसे सबको न्याय मिले छोटा हो या बाद हर इंसान को बराबर समान रूप से देखा जाए
कितनी दिलेरी से सर आपने ये बात कही है जहां अदालतों ने भी सरेंडर किया है भृष्टाचारियो को बचाने में वहां आपने कितनी मुखरता से अपनी सच्ची पत्रकारिता को है आपको लाखों स्यूलूट ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
सांप्रदायिक और जातीय मद में डूबा मतदाता और उदार न्यायालय इस देश में भ्रष्टाचार को खत्म नहीं होने देंगे। सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करना चिकने घड़े पर पानी डालने के समान है
राजनेताओं को भ्रष्टाचार और आतंकवाद के आरोप गिरफ्तार नही करना चाहिए वो ये सब जनता की सेवा के लिए करते हैं इसलिए केंद्र सरकार को एक बील पास कर देना चाहिए
@@kkrai3264 भाई सीधी सी बात है जनता कहती है कि इस देश मे बहुत भ्रष्टाचार है और उन्ही लोगों को वोट देती है जनता कहती है सरकारी विभाग मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और सरकारी नौकरी ही करना चाहती है पहले अपने दिमाग का रिफॉर्म करो
माय लार्ड माय लार्ड सुनते हुए अपने आप को सचमुच भगवान समझ बैठे हैं। हालाकि उन खुद की नियुक्ति भाई भतीजावाद और अन्य कारणों से सदैव विवाद का विषय रही है। विश्व मे कहीं नही होता कि वर्तमान माय लार्ड भावी माय लार्ड को चुनेंगे
जनता ही जिम्मेदार है। जो नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है उनको वोट देकर जनता ही तो जीता रही है। ऐसे नेताओं को वोट ही नहीं देना चाहिए। तभी इन जैसे नेताओं को पता चलेगा।
बहुत ही सटीक विश्लेषण सर 👍 क़ानून अंधा है, इसीलिए प्रगति पर दो नम्बर का धंधा है। देश का विकास भगवान के विश्वास पर टिका है। देखिए न आदमी शोहरत के लिए किस हद तक बिका है....?
भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमजन को जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षैत्रवाद को छोड़कर देशहित में एवं स्वयं के हित में भ्रष्टाचारी और अपराधियों को वोट नही दे क्योंकि सभी राजनीतिक दल और न्यायपालिका अब भ्रष्टाचारियों के समर्थन में एक हो गए हैं।
प्रदीप जी नमस्कार, ❤😢😂😮😅😊🎉 अजहरुद्दीनकेजरीवाल को कुछ भी होने वाला नहीं है । दिल्ली की जनता मुफ्त का खाना पीना सीख गई है , हरामका खाना , मुफ्त की शराब ( १+१ फ्री), मुफ्त का पानी , मुफ्त की बिजली और @#@#@#@ भी केजरीवाल को / आम आदमी पार्टी को कितना पैसा विदेश से मिलता है , केजरी को फिर से मुख्यमंत्री बनने में कोई रोक नहींपाएगा । सब पैसों का खेल है 😢😢😢😢😢😢😢😢 🙏🙏
बहुत ही सत्य सटीक और आंख खोलने वाला विष्लेषण। काश आपका यह विष्लेषण सुनकर जजों का आंख खुल जाता तो इस देश का कुछ कल्याण होता। यह बात आज सत प्रतिशत सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सावित कर दिया कि (समरथ को नहीं दोष गोसाईं) मतलब पैसा और पद जिसके पास है उसका कोई कुछ नहीं नुकसान कर सकता है।
इस देश में कमसे कम 4 से 5 करोड़ लोग होंगे जो बेल का इंतजार कर रहे है। उनके केस की सुनवाई ही नही हो रही है। कोर्ट को तो सिर्फ वीआईपी केस लड़ने से ही वक्त नहीं मिल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट केवल इस आधार पर जमानत देता है की कई महीनों तक ट्रायल कोर्ट सुनवाई क्यों नहीं कर पा रहा,लेकिन वही सुप्रीम कोर्ट महीनों तक केश पर मात्र इतना तक नही आदेश करता की गिरफ्तारी वैध है या अवैध। इसमें जांच एजेसी का क्या दोष। यही प्वाइंट पर अपना खेल कर जातें हैं। अब सुप्रीम कोर्ट का उतना सम्मान नहीं होता।
सही कहा अपने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में 83000 केसेस पेंडिंग है। सारे देश में कमसे कम 5 करोड़ केसेस पेंडिंग है। इनको दिवाली, ख्रीसमस, न्यू ईयर, समर हॉलिडे यह सब मिलके साल में कमसे कम 150 दिन इनकी छुटिया ही होती है। कोन करेगा इनकी इज्जत?
आपका महोदय बहुत सटीक आकलन है, अपने देश की न्याय व्यवस्था पूरी तरह से जिम्मेदार है। देश का प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री SC बहुत जल्दी एक्टिव हो जाता है। आम जनता की समस्या सुप्रीम कोर्ट को क्यों दिखाई नहीं देती हैं। दुर्भाग्य है देश का। इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। जय श्री राम
प्रदीप सर जी सुप्रीम कोर्ट पर आप की समीक्षा शत्प्रतिशत् सत्य है और इस पर सभी देशभक्त बुद्धजीवियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
It's the same judge who abused Nupur Sharma.
हमारे देश में कानून केवल कमजोर व गरीब लोगों के लिए है, प्रदीप जी आप कीहिम्मत को दात देनी ही पड़ेगी
एकदम सही
प्रदीप जी का निर्भीक विश्लेषण और उनकी देश हित हेतु रखी गईं बेबाक आपत्ति अक्षरशः सही है । सुप्रीम कोर्ट का कद अब अपेक्षानुरूप नहीं रहा ।
सुप्रीम कोठे मे भंगेड़ी बैठ गये है । इनकी संपत्तियों की जाँच करनी चाहिए ।
प्रदीप जी आज जो आपने उदाहरण दिए उससे आज आपके मन की आग समझ में आ रही है
सही कह रहे हैं प्रदीप जी! आप जैसे प्रखर और राष्ट्रवादी पत्रकारों की बड़ी आवश्यकता है।
प्रदीप जी आप जैसी पत्रकारिता बहुत हिम्मत का काम है।
लच्चर न्याय व्यवस्था
Yes
आदरणीय बहुत बहुत ही सटीक विश्लेषण
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
कोर्ट के ये फैसले समझ से बाहर हैँ, धन्य हैँ मेरे देश कि न्याय पालिका,,
प्रदीप जी आप सही कह रहे हैं, एक न्यायपालिका ही थी जिसपर कुछ भरोषा बचा था वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
प्रदीप सिंह जी आपने बहुत सही मुद्दे उठाए हैं, सुप्रीम कोर्ट सचमुच अपनी निचतम स्तर गिर गई है इनका निर्णय अराजकता फ़ैलाने वाला है
तथ्यों पर आधारित आपका विष्लेषण दमदार व सराहनीय है
सर जी हमारा सुप्रीम कोर्ट को भी भ्रष्टाचारीयों के हाथों बिक चुका है। यहां पर सारे जजों को खरीद लिया गया है। मेरा भारत महान है।
सुप्रिम कोर्ट के न्यायाधीशो की
सम्पती की जांच हो कर इन के खिलाफ
देश द्रो का मुकदमा चलाना चाहिए।
प्रदीप सर जी सादर प्रणाम 🙏🙏 अदालतों पर विश्वास कम होता जा रहा है क्योंकि आम आदमी को वर्षों तक न्याय नहीं मिल पाता है, एक भष्टाचारी को बार बार जमानत मिल जाती है जय हो भारत वर्ष की न्याय व्यवस्था
भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका की यही खूबसूरती है इस पार्टी का गठन ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था लेकिन यह पार्टी भ्रष्टाचार के नये नये तरीके इजाद कर लिया है
केजरीवाल की जमानत में भ्रष्टाचार की बु आ रही है।, भ्रष्टाचार के मामले में लोगों में डर के बजाय सुप्रीम कोर्ट से हौसला जरुर मिल रहा है, , जय हिन्द
श्रद्धेय,
शिष्टाचार रूपी भ्रष्टाचार और जमानत के नाम पर मेरा अब एक ही चिंतन है...
तुलसी इस संसार में एक पैसा एक राम और राम नाम से मुक्ति है पैसे से सब काम...
और
किसी शायर ने भी कहा था -
"ऐ खुदा ' मुझसे ' किसी रोज मिला दे 'मुझको' ( ' अहम् ' को ), मौजे ' दरिया ' हूँ, ' समन्दर ' में गिरा दे मुझको।"
हर हर महादेव
हर हर गंगे
सादर जय सियाराम
भ्रष्टाचारी भले ही अलग अलग पार्टी के हो पर एक हो जाते हैं जब घोटाले की बात हो।
प्रदीप जी... बिल्कुल सही आप ने कहा, ये एक बड़ा मज़ाक बना रखा हे देश की सर्वोच अदालत ने
सुप्रीम कोठा भारत को बनाना रिपब्लिक बनाने मे लगा हुआ है। दुर्भाग्य इस देश कि - - क्योंकि महा अयोग्य लोग आज सुप्रीम कोठा पहुंच गए।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए
और जनता के दिमाग का?
सहमत हूँ।
Yes
THEY HAVE MORE MONEY IN FOREIGN COUNTRIES THAN IN BHARAT. 99.O % IN BHARAT ARE CLUELESS, KNUCKLE HEAD FOR JUDICIAL SYSTEMS PERSONAL ARE IN DANGEROUS CORRUPTION BUSINESS.
देश का दुर्भाग्य है कि जनता भी भ्रष्टाचारियों के जश्न में साथ देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। इस कार्य में न्यायप्रणाली, मीडिया, भी भ्रष्टाचारियों के साथ खडी होकर देश को भ्रष्टाचार के गर्त में ढकेल रही है।
Jai shri krishna 🎉
Modi ke jaise pradipji ko bhi Bipakh ki hi bhrastachar dikhta hai😂😂
@@sjnmhn kitne Bjp ke logo par bharashtachar ka aarop hai, yaha to jeep ghotala se shuru hua aur sheeshmahal tak chalu hai,
SC NE TO APNA VISHWAS HI KHO DIYA DHIKKAR ZAZO KO DHIKKAR SC MABSIKTA KO ZAMANAT DO PAISA LO MAAL RUPEES KHIO
सर,आपने बिलकुल सही कहा...
प्रदीप जी पैसा बोलता है जिसके पास पैसे हैं उसकी तरफ फैसला आसानी से हो जाता है गरीब तो धक्का ही खायेगा गरीबों को कोई नहीं सुनेगा जो 40-40 साल तक पेंडिंग केस पड़े हैं केजरीवाल ने मोटा माल दिया है इसीलिए तो रोज-रोज उसकी सुनवाई होती थी क्या सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल के अलावा और कोई काम नहीं है इन जजों की भी जांच होनी चाहिए यह भी किसी मानसिकता के शिकार हैं
Iski sunwayi har 15 din mein hoti hai, koi aur aadmi k sath bhi aisa hota hai kya?
बहुत सही, सुन्दर, सटीक विश्लेषण । ऐसा शानदार, तथ्य परक विश्लेषण प्रदीप सिंह जी जैसा इमानदार,निडर, निर्भीक, स्वाभिमानी पत्रकार ही कर सकता है ।इस तरह के मुद्दे उठाने के लिए एक मजबूत दिल जिगर होना चाहिए जो प्रदीप सिंह जी के पास है । बहुत बहुत धन्यवाद प्रदीप सिंह जी, भगवान आप को स्वस्थ, प्रसन्नचित्त,और दीर्घायु रखें ।
सच्चाई इस से ज्यादा नहीं होसकती आपने बिलकुल सही कहा ।है कानून अदालत सब पंगु हैं आम आदमी कया करे
भारत १४४ करोड़ जनसंख्या का देश है. भयंकर गरीबी, बेरोजगारी के कारण भ्रष्टाचार करना पड़ता है. जज साहब कोई भगवान नही है. इनका का भी परिवार होता है,उन को भी मौत का डर होता है इसी लिए फैसला सोच समझ कर करते है.
Very correct
Bilkul sahi bat hai
Wow ! Very nice presentation made by you Sir ! ! Sach me SC bhatak gayi hai. SC ko hak thoo ! ! And Delhi vale ko, jinho ne Kejruddin chacha ko vote diye hai, un sabhi ko hak thoo ! ! Me bar bar kehta hu, ki ab SC ke upar ek aur Supreme SC honi hi chahiye ! ! !
कोर्ट का निर्णय अजीबोगरीब लगता है ।
उससे भी अजीब जो जश्न मना रहे हैं उन्हें देखकर लगता है ।
और जनता की?
केजरूदीन S C का कोई खास ह जो एक डेढ़ साल में सौ सुनाई हुई 2 बार जमानत भी ,और आम आदमी के लाखों लोगों के सारे फैसले रोक दिए , कोई बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है ।
तमाम सबूत रहते हुए भी भ्रष्टाचारियों पर इस तरह का समर्थन भरा निर्णय देने वाले माननीयों की सम्पत्तियों की भी जांच होनी चाहिए । देश की जनता को इसके लिए भी आवाज उठानी होगी ।
और देश की जनता वोट देकर जिताती रहे
आदरणीय प्रदीप जी, नमस्कार.
मैं आपके ज्यादातर वीडियो सुनता हूं और आपका prasansak हूं. पर आपके इस वीडियो ने तो दिल जीत लिया. जितनी प्रसंसा की जाये, थोड़ी होगी. जयहिंद
भारत को ऐसे ही बनाना रिपब्लिक बना देंगे ऐसे लोग और उसके हौंसला बुलंद करते हुए न्यायपालिकाएं
प्रदीप जी, इस देश का दुर्भाग्य है कि यहां के कानून अंधा हो चुका है, सरकारें बेहरे हो चूके है और जनता मूक दर्शक बन चुकी है
S C BHI COURPT HO CHUKI HAI SUCH JHUTE DEKHI NAHI HINDU VIRODHI COURTS
Andha bahra hi nahin langda bhi ho chuka hai
But still our mistake we voting the thugs for just few freebies
Sir apki DP me jo mandir lga hai wo kis city me hai or kya name hai is mandir ka....
Absolutely correct
देश की जनता धृतराष्ट्र बनकर बैठी है
मुजे तो धृतराष्ट्र के दर्शन हो गए 😂
आज इंडी भिंडी ठगबंधन ओर कट्टर पंथियों के साथ S C भी खड़ा नजर आ रहा है इस जमानत के फैसले से ।
Khara issliye nazar aaa raha, Mota maal aur suvedaye milti hai😂
Yes
Sariya court bnkr rh gai h niyayplika/bikaupalika
प्रदीप सीह जी धन्यवाद सर जी 🇮🇳🙏🇮🇳
आदरणीय प्रदीप जी, आपके विचारों से शत प्रतिशत सहमत। एक कहावत है 'आँख के अंधा नाम नयनसुख', भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा झूठा, धूर्त, काईयाँ और भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल के मामले में यही हो रहा है। सर्वोच्च माननीयों की आँख पर पता नहीं कौन सी पट्टी बंधी है जिन्हें कुछ भी गलत नहीं दिख रहा है।
ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि जनता को एकमात्र विश्वसनीय संस्था कोर्ट पर भी संदेह पैदा होने लगा है.
Absolutely correct
Sahi me
वकील सिंघवी हो तो फैसला ऐसा आना ही था। जो पहले से ही बदनाम है इसलिए संदेह स्वाभाविक है ।
संदेह स्वाभाविक है
प्रदीपजी, एक छोटा बच्चा भी समझ सकता है, वह बात सुप्रीम कोर्ट क्यो नही समझ सकता, ये सिर्फ पैसे का खेल है, जूडिशियरी परकितने सवाल उठाए?
सर ये जनता क्यों नही समझती उनको वोट कैसे मिल जाता है?
श्री मान जी एससी सब कुछ समझता है लेकिन जनता की आंखों में धूल झोंक कर सारे देश को अपनी धौंस दिखा रहा है कबूतर बिल्ली वाला खेल चल रहा है क्यों कि हम ह सुप्रीम कोठा हमें कोन रोक सकता है कोई ये पूछ भी नहीं सकता ।
@@mohangarg2336 पर जनता भी तो भ्रष्टाचारी के साथ है
डॉलर का खेल है
अब लोगों को सुप्रीम कोर्ट के ऊपर मानवता के आधार पर व तथ्यों को स्पष्टीकरण के बिना न्याय प्रणाली पर असंतोष व संदेह तथा अनैतिकता दिखाई देने लगा है। जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है।
जय भारत वर्ष।
जय देशभक्त देशवासी।
वन्दे मातरम्।
भ्रष्टाचारीयों को समर्थन देने वाले सभी भ्रष्टाचारी ही हैं।
समाज भ्रष्टाचारी को इज्जत देने लगा है
धन्यवाद प्रदीप जी आपने ये विषय लिया 😊
प्रदीपजी आपको साधुवाद
प्रदीप सर जी आजादी के बाद से ही अदालत का रवैया इसी प्रकार रहा है आम आदमी को देश की अदालत से कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं है जय हिंद जय भारत
Hamara jaise chor aur beimaan samaaj sey aata hai judge😂
पर जनता क्यों वोट दे रही है?
सुप्रीम कोर्ट को ही तिहाड़ में बंद कर दो
ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी 🤔🤔
No need of jails as unless trial is completed no one can be put behind the bar. Jail why should made exception. SC should advice govt to amend bnss regarding bail provision and be deleted because SC has opinion no person should be in jail as trial take long time.
और जनता वोट देकर जिताती रहे
तू पीएम बन जा 😂
@@mahavirbothra1620 बेटा PM तो मैं ही हूं, तुझे मोदी दिखता हैं वो मैं ही हूं, अगर समझ नही आया तो गीता पढ़ लें तेरे जैसों के लिए ही बोला है.....
🤣🤣😂😂😂😂👍
जय जय श्री राम 🎉🎉🎉🎉। हर हर महादेव 🎉🎉🎉🎉🎉
देश का दुर्भाग्य है सर जी 🙏🏻🙏🏻💐💐
इस इको सिस्टम को भेदना मोदी जी के लिए बहुत मुश्किल है सर जी
Ek Modi ji se j eco system khatam nahi hoga.kyu ki poori opposition parties,deep states , superme court,China aur USA ki support hai eco system ko.
जनाब- पूरा सिस्टम ही , देश विरोधी, विदेशी एजेंट सोनिया मायनों नक़ली नेहरू गांधी परिवार के हाथों में है
खाऊ ओर खाने दो की पालिसी भ्रष्टाचारी नेहरू+गांधी परिवार की कामयाब थी और है
ये eco system इस देश की जनता ही खतम कर सकती है। पर जनता कब समझेगी
जब देश की जनता भ्रष्टाचारियों के जमानत पर जश्न मनाए तो कोई भी मोदी रोक नही सकता है
आधा फागुन आधा जून
बेस्ट फिट sir,
वाह जी वाह सुप्रीम का क्य़ा कहना जी .
Jai shri krishna 🎉
प्रदीप जी एक बात तो माननी पडेगी
घुंघरू की पहुंच दूर तक है
Ghungru ki power US (CIA) se aati hai aur financed by George Soros.
जागो भारत जागो
सुपर कोठा में सब जायज है
प्रदीप जी सादर अभिवादन। देश में चाटुकार और स्वार्थी लोगों को कौन समझाए। ये लोग अपने थोड़े से स्वार्थ के बदले में देश और समाज तथा आने वाली पीढीयों का कितना नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इसकी आने वाली पीढ़ियां इनको कभी माफ नहीं करेंगी।
उच्चतम न्यायिक संस्थाओं का काम -काज पुरी तरह लचर हो चुका है। जज मनमौजी होचुके हैं। योग्य जजों की आवश्यकता है। जजों के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है।
इस देश में सुप्रीम कोर्ट भ्रष्टाचारियों के सबसे बड़ा मददगार है
Absolutely right.
सुप्रीम कोर्ट के लोगों का अंतराष्ट्रीय कनेक्शन निकलना आवश्यक है
जागो भारत जागो
सुपर कोठा देश में अराजकता फैला रहा है
भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने में हमारे न्यायालय का योगदान खेदजनक है।
और जनता का?
प्रदीपजी नमस्कार सुप्रीम कोर्ट को बर्खास्त कर देना चाहिए चाहे जैसे कानून पास करके राज्यसभा में या लोकसभा में बर्खास्त कर देना चाहिए और नई प्रणाली राजा विक्रमादित्य की तरह होनी चाहिए जैसे सबको न्याय मिले छोटा हो या बाद हर इंसान को बराबर समान रूप से देखा जाए
कितनी दिलेरी से सर आपने ये बात कही है जहां अदालतों ने भी सरेंडर किया है भृष्टाचारियो को बचाने में वहां आपने कितनी मुखरता से अपनी सच्ची पत्रकारिता को है आपको लाखों स्यूलूट ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
प्रदीप सिंह जी को साधुवाद 🙏
सीबीआई रिवीजन पिटिशन फाइल कर कर उसको वापस जेल में भेजना चाहिए
सांप्रदायिक और जातीय मद में डूबा मतदाता और उदार न्यायालय इस देश में भ्रष्टाचार को खत्म नहीं होने देंगे। सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करना चिकने घड़े पर पानी डालने के समान है
सटीक विश्लेषण।
आपके विचार बहुत हि सारगर्भित होते हैं 👌👌👍👍🙏🙏
प्रदीप जी आज को धन्यवाद आप देश के लिए बहुत ज्वलंत मुद्दा उठाते हैं
आप पूर्ण रूप से राष्ट के प्रति जागरूक नागरिक के तरह सोचते है
राजनेताओं को भ्रष्टाचार और आतंकवाद के आरोप गिरफ्तार नही करना चाहिए वो ये सब जनता की सेवा के लिए करते हैं इसलिए केंद्र सरकार को एक बील पास कर देना चाहिए
जुडिशरी रिफॉर्म लाना होगा सरकार को,वरना असंतोष बढ़ता जाएगा जो जनांदोलन का रूप ले लेगा।नुकसान देस और देशवासी का होगा।
और जनता वोट देकर जिताती रहे
@@JitendraPrasad-b7sक्या कांग्रेस आम आदमी पार्टी कम्यूनिस्ट या टीएमसी Etc.कोई अन्य पार्टी कर पायेगी???विचार करके बताइये
@@kkrai3264 भाई सीधी सी बात है जनता कहती है कि इस देश मे बहुत भ्रष्टाचार है और उन्ही लोगों को वोट देती है जनता कहती है सरकारी विभाग मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और सरकारी नौकरी ही करना चाहती है पहले अपने दिमाग का रिफॉर्म करो
माय लार्ड माय लार्ड सुनते हुए अपने आप को सचमुच भगवान समझ बैठे हैं। हालाकि उन खुद की नियुक्ति भाई भतीजावाद और अन्य कारणों से सदैव विवाद का विषय रही है। विश्व मे कहीं नही होता कि वर्तमान माय लार्ड भावी माय लार्ड को चुनेंगे
आपका विश्लेषण सारगर्भित होता है।
जंबूद्वीप अखंड भारत की जय वंदेमातरम
सुप्रीम कोर्ट भारत में भ्रषटों को बचाकर CJI भारत को भ्रष्टाचार फैलाने के लिए सहायक है
आज का विश्लेषण तो एकदम फिट है हमारी न्याय व्यवस्था पर,👏👏👏👏
आप जो विश्लेषण कर मुझे बहुत अच्छा लगता है सुप्रीम कोर्ट भी उन्ही भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ा है
बहुत ही सुन्दर!
तथ्यों पर आधारित एक शानदार, ईमानदार एवं साहसिक विश्लेषण । आत्मिक बधाई।
दोनो जजों को बहुत मोटी रकमें दी गई है इस आरक्षण से जमानत मिली है देश का न्याय बिक चुका है
केवल रकम नहीं, ये देशद्रोह के काम का गैंग है
आपने सही कहा की सुप्रीम कोर्ट का पूरा छुपा हुआ समर्थन है अभिषेक की क्या जबरदस्त हनक है,मेरा भारत महान 😢😢😢
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश खुद भ्रष्ट हो गये है क्योंकि वे भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़े नजर आते हैं
Judge bik jate h paisa chaiye
क्या न्याय पालिका का मौलिक आचार विचार पतन की ओर बढ़ रहा है जी?
@@sudarshankumarsharma1057 ha
Sara khel paise ka hai, paisa kamao aur paisa dekar chhoot jao.
100cr ka corruption kiya public ka 2-4 cr kharch kiy aur bail mil gyi.
@@jitinsharma5172 Judges should declare their properties ?
सारी समस्याओं की जड़ ही भारत की न्याय व्यवस्था पर काबिज ये जज ही हैं . ख़ासकर सुप्रीम कोर्ट के जज .
आज आपके विश्लेषण ने जनता को उद्वेलित कर दिया है। क्या होगा देश का? राष्ट्रवादियों को यह स्थिति चिंतित करती है।
जब तक जनता वोट देते रहेगी कुछ नहीं होगा ये भी उसी तरह राजनीति करते रहेगा जैस गांधी परिवार कर रहा है
हमारे देश को सबसे ज्यादा गर्त में धकेलने का काम न्यायपालिका कर रही है 😔😔😔😔😔 । इस भ्रष्ट संस्था को बदलने का समय आ गया है 😔😔😔😔😔
supreme court केवल नेता और अमीरों को ही विशेष सुविधा देता है किसी गरीब आदमी को सुप्रीम कोर्ट ने आज तक विशेष सुविधा दी है।
जनता ही जिम्मेदार है। जो नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है उनको वोट देकर जनता ही तो जीता रही है। ऐसे नेताओं को वोट ही नहीं देना चाहिए। तभी इन जैसे नेताओं को पता चलेगा।
अगर अदालत भ्रष्ट नेताओं को सावलियत दे तो अदालत का फैसला क्यू माने ,इसलिए तो बंगाल में विद्यार्थियों ने SC कि सुनी नहीं।
बहुत ही विडम्बनापूर्ण स्थिति है।
निबल के खातिर न्याय भी, रुख रखती है रूख।
वहीं पिघलती है सहस,देखें अगर रसूख।।
बहुत ही सटीक विश्लेषण सर 👍
क़ानून अंधा है, इसीलिए प्रगति पर दो नम्बर का धंधा है।
देश का विकास भगवान के विश्वास पर टिका है। देखिए न आदमी शोहरत के लिए किस हद तक बिका है....?
भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमजन को जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षैत्रवाद को छोड़कर देशहित में एवं स्वयं के हित में भ्रष्टाचारी और अपराधियों को वोट नही दे क्योंकि सभी राजनीतिक दल और न्यायपालिका अब भ्रष्टाचारियों के समर्थन में एक हो गए हैं।
किसी भी चुनाव कोई दागी या भ्रष्ट व्यक्ति भाग न ले सके संविधान मे ऐसी व्यवस्था करनी होगी।
और ले तो जनता वोट न दे
Tab to sabse pahle tera modi jayega
@@shekhargarhwal9516 मोदी ने किसका मर्डर किया?
वाह प्रदीप जी वाह आपका विश्लेषण सुनकर यह समझ में आ गया कि आपका ज्ञान अद्भुत है पर अगली बार यही दिल्ली की जनता केजरीवाल को सत्ता से बाहर करेगी l
दिल्ली की जनता बहुत लालची और मुफ्तखोर है इसलिए उम्मीद कम है।
प्रदीप जी
नमस्कार,
❤😢😂😮😅😊🎉
अजहरुद्दीनकेजरीवाल को कुछ भी होने वाला नहीं है ।
दिल्ली की जनता मुफ्त का खाना पीना सीख गई है ,
हरामका खाना , मुफ्त की शराब ( १+१ फ्री),
मुफ्त का पानी ,
मुफ्त की बिजली और @#@#@#@ भी
केजरीवाल को / आम आदमी पार्टी को कितना पैसा विदेश से मिलता है , केजरी को फिर से मुख्यमंत्री बनने में कोई रोक नहींपाएगा ।
सब पैसों का खेल है 😢😢😢😢😢😢😢😢
🙏🙏
क्योंकि ये भगवान है ऊपर से आये है सुप्रीम कोर्ट अमीरो के लिए ही है सामान्य आदमी तो सुप्रीम कोर्ट जा ही नहीं सकता
बहुत ही सत्य सटीक और आंख खोलने वाला विष्लेषण। काश आपका यह विष्लेषण सुनकर जजों का आंख खुल जाता तो इस देश का कुछ कल्याण होता। यह बात आज सत प्रतिशत सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सावित कर दिया कि (समरथ को नहीं दोष गोसाईं) मतलब पैसा और पद जिसके पास है उसका कोई कुछ नहीं नुकसान कर सकता है।
उच्चतम न्यायलय में बड़े संसोधन की नितांत आवश्यकता है
इस देश में कमसे कम 4 से 5 करोड़ लोग होंगे जो बेल का इंतजार कर रहे है। उनके केस की सुनवाई ही नही हो रही है। कोर्ट को तो सिर्फ वीआईपी केस लड़ने से ही वक्त नहीं मिल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट केवल इस आधार पर जमानत देता है की कई महीनों तक ट्रायल कोर्ट सुनवाई क्यों नहीं कर पा रहा,लेकिन वही सुप्रीम कोर्ट महीनों तक केश पर मात्र इतना तक नही आदेश करता की गिरफ्तारी वैध है या अवैध।
इसमें जांच एजेसी का क्या दोष।
यही प्वाइंट पर अपना खेल कर जातें हैं।
अब सुप्रीम कोर्ट का उतना सम्मान नहीं होता।
सही कहा अपने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में 83000 केसेस पेंडिंग है। सारे देश में कमसे कम 5 करोड़ केसेस पेंडिंग है। इनको दिवाली, ख्रीसमस, न्यू ईयर, समर हॉलिडे यह सब मिलके साल में कमसे कम 150 दिन इनकी छुटिया ही होती है। कोन करेगा इनकी इज्जत?
निडरता से सुप्रीमकोर्ट के खिलाफ बोलने के लिए साधुवाद,,,,
एक दम सटीक विस्लेसन और सुप्रीम को भी आयना दिखा दिया लेकिन न्याय की देवीकी आंखो पर पट्टी नही लेकिन अब क्या कहे खेर ,,,
आपका महोदय बहुत सटीक आकलन है, अपने देश की न्याय व्यवस्था पूरी तरह से जिम्मेदार है। देश का प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री SC बहुत जल्दी एक्टिव हो जाता है। आम जनता की समस्या सुप्रीम कोर्ट को क्यों दिखाई नहीं देती हैं। दुर्भाग्य है देश का। इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। जय श्री राम
आज तो आपने गर्दा उड़ा दिया। वाह सर जी बेबाक विवेचन ,समीक्षा अकाट्य तर्कों के साथ।वंदनीय।
ठाकुर साहब, जुग जुग जियो।
प्रदीप जी सादर अभिवादन, भ्रष्टाचारियों के उत्सव एवम् उच्चतम न्यायालय की न्याय व्यवस्था के बारे मे आपके विवेचनात्मक विचार सुनकर दिल गदगद हो गया।
प्रदीप जी जैसा विश्लेषण सभी अखबारों में छपने लग जाए तो देश की हालत सुधर सकती है
प्रदीप जी बेबाक बोलने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
सामान्य जनता के लिए जेल ,v I p को जमानत वारे कानून भारत के धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट के चिप जज
सर मैं आपको और सुधीर जी को रोज सुनतीं हूं देश का दुर्भाग्य हम तमाशबीन बने देख रहे हैं कैसे इन भ्रष्टाचारियों को नींद आ जाती है 🙏🙏