प्रवासी नेता राज के पुरोहित ने सिरोही नरेश रघुवीर सिंह जी देवड़ा साहब से की खास मुलाकात ।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ต.ค. 2024
  • #sirohi #khasmulakat #latestnews
    V24 NEWS, हर पल नई खबर के साथ
    🌐 www.v24newscha...
    ◾ V24 न्यूज चैनल की सभी खबरों की अपडेट से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फ्री में एप इंस्टाल करें ।
    ◾Play Store/ V24 NEWS CHANNEL
    play.google.co...
    🖥️ TH-cam
    / v24news
    ◾ Twitter
    v2...
    ◾ चैनल पर विज्ञापन/ न्यूज प्रचारित करवाने के लिए हमारे संवाददाता/ प्रतिनिधि से या कार्यालय नंबर पर संपर्क करें ।
    मो.📞 94145 45321 , 98293 49074
    ◾ चैनल पर प्रसारित खबरों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु मो. 📞 9441532308 पर कॉल करे या फिर मेल करें । Email - v24newschannel2019@gmail.com
    प्रवासी नेता राज के पुरोहित ने सिरोही नरेश रघुवीर सिंह जी देवड़ा साहब से की मुलाकात ।
    सिरोही
    मंदिर के विकास की योजना को लेकर राज के पुरोहित केसर विलास पहुंचे, पूर्व नरेश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से हुए रूबरू ।
    -

    सिरोही /राजस्थान ।
    काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हो सारणेश्वर धाम का हो विकास : पुरोहित
    पूर्व मंत्री ने आराध्य सारणेश्वर मंदिर परिसर क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवड़ा को पत्र सौंपा, देवड़ा ने पुरोहित के विचारों और प्रस्ताव का स्वागत किया ।
    मंदिर के विकास की योजना को लेकर पुरोहित केसर विलास पहुंचे, पूर्व नरेश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से हुए रूबरू ।
    महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रवासी नेता राज के पुरोहित ने देवनगरी सिरोही के आराध्य देव सारणेश्वर मंदिर परिसर क्षेत्र के विकास के प्रति चिंता जाहिर करते हुए लाखो भक्तों की भावनाओं के अनुरूप काशी विश्वनाथ जैसे तीर्थों की तरह कॉरिडोर के रूप में विकास का खाका लेकर सिरोही महाराजा पूर्व नरेश पदमश्री रघुवीरसिंह देवड़ा से मुलाकात करके इस बारे में जन भावनाओं से अवगत करवाया, पुरोहित ने इसकी विकास योजना को मूर्त रूप देने में सरकारी, गैर सरकारी, प्रवासियों व 36 कोम स्तर पर चर्चा करने और लोगों को इस प्रोजेक्ट से जोड़ने में अग्रणी रहकर अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया।सोमवार को पूर्व मंत्री पुरोहित सिरोही प्रवास पर आए और उन्होंने पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवड़ा से उनके केसरविलास स्थित निवास पर मुलाकात की।

    पुरोहित ने इस मौके पर देवड़ा को एक लिखित पत्र सौंपकर बताया कि देशभर के विश्वविख्यात ऐतिहासिक धार्मिक स्थल जैसे भगवान केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकाल उज्जैन, अयोध्या धाम, बद्रीनाथ आदि का विकास कार्य जोर-शोर से चल रहा है उसी तर्ज पर एक योजनाबद्ध तरीके से भक्तो के आराध्य सारणेश्वर धाम का भी विकास हो। पूर्व नरेश से लंबी बातचीत के दौरान पुरोहित ने अनुरोध किया की मन्दिर परिसर क्षेत्र मे जन सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ उसके सौंदर्यकरण, साफ-सफाई, ऐतिहासिक तालाब, छतरी स्मारक, जर्जर भवनों का सुदृढ़ीकरण समेत दर्शनार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, आसपास की भूमि का अधिग्रहण करके पार्किंग सुविधा, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, भक्त निवास, उपहार गृह, स्वच्छता गृह, सभा मंडप, धार्मिक विधि-विधान पूजा भवन, हवन- अनुष्ठान परिसर, पारिवारिक कार्यक्रमों हेतु सभागृह, शौचालय और प्रसाद, साहित्य जैसी आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कार्यालय व सेवा सुविधा की उपलब्धता के साथ विकास कराए जाने पर बातचीत की।

    पुरोहित ने पूर्व नरेश से अनुरोध कर बताया कि क्षेत्र के इस सुप्रसिद्ध मंदिर से आमजन की अटूट श्रद्धा व भावनाएं जुड़ी है और जिस प्रकार इसका प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व है उससे बाहरी पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है। मारवाड़ क्षेत्र के बड़ी तादाद में प्रवासी परिवार भी इस मंदिर मे नमन दर्शन करने वर्ष पर्यंत आते रहते हैं। सुविधाओं का विस्तार किया जाता है तो कई विदेशी भी दर्शनार्थ यहां आने में संकोच नहीं करेंगे। इस मौके पर मौजूद शिक्षाविद उदयसिंह डिंगार ने भी पूर्व नरेश से सारनेश्वर धाम के विकास के कार्य को प्राथमिकता से देवड़ा के सानिध्य और देखरेख में आगे बढ़ाने मे सहमति जताई।पूर्व नरेश ने पुरोहित की मांग और विचारों का स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने पुरोहित के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया और मंदिर विकास योजना के बारे में सरकारी, गैर सरकारी, प्रवासी एवं 36 कोम स्तर पर चर्चा करने के लिए सहमति प्रदान करते हुए पूर्व मंत्री के प्रस्ताव पर समर्थन जताया। मुलाकात के अवसर पर एडवोकेट अशोक पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश खंडेलवाल, सुरेश सगरवंशी आदि साथ थे।

ความคิดเห็น • 2

  • @SurajPokhriya-vg8yp
    @SurajPokhriya-vg8yp 27 วันที่ผ่านมา +1

    जय हो सारणेश्वर महादेव जय हो राजघराने की

  • @therajputanakingchannel2515
    @therajputanakingchannel2515 3 หลายเดือนก่อน +1

    Jay rajputana