Dhumeshwar temple gwalior । dhumeshwar dham gwalior । नागवंशी राजाओं का धूमेश्वर मंदिर।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
  • Dhumeshwar temple gwalior । dhumeshwar dham gwalior । नागवंशी राजाओं का धूमेश्वर मंदिर। हजारों साल पहले नागवंशी राजाओं का शासन हुआ करता था। पद्मावती ( वर्तमान का पवाया गांव ) इनकी राजधानी थी। नागवंशी राजाओं ने धूमेश्वर मंदिर का निर्माण कराया। कालांतर में दतिया के महाराजा वीर सिंह देव ने 1605से 1627 के बीच इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। इसके बाद ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया ने1936से1938 के बीच इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया । काली सिंध और पार्वती नदी के संगम पर स्थित धूमेश्वर मंदिर अति प्राचीन मंदिर है यहां श्रावण मास एवं शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। यह मंदिर ग्वालियर से लगभग 60 किलोमीटर एवं भितरवार से 12 किमी दूर स्थित है। धार्मिकता की दृष्टि के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य ,पार्वती नदी का बहता हुआ जल ,कल कल करता झरना पर्यटकों को आकर्षित करता है।

ความคิดเห็น • 1