- 5
- 946
Uttarakhand Digital
เข้าร่วมเมื่อ 26 พ.ย. 2022
Follow us for the latest Uttarakhand news in Hindi - Uttarakhand Digital ( उत्तराखण्ड डिजिटल )
शौका समाज की अलग पहचान
हर समाज की संस्कृति उसके लिए बेहद खास होती है।कुमाऊंनी संस्कृति में अलावा यहां जोहार की संस्कृति का भी अपना अलग अंदाज है। यहां के लोग विशेष तरह की पोशाक पहनने के लिए बिलकुल अलग तरह के आभूषणों को धारण करते हैं। उत्तराखंड की संस्कृति में शौका समाज का अपना स्थान रहा है। सीमांत पिथौरागढ़ जिले के जोहार-मुनस्यारी क्षेत्र में निवास करने वाला शौका समाज की अपनी विशिष्ट पहचान रही है। भले ही वह पहनावे को लेकर हो, या फिर खान-पान, शौका समाज की वेशभूषा अलग ही पहचानी जाती है। खास कर महिलाएं विशेष तरह के वस्त्र, आभूषण आदि धारण करती हैं। उच्च हिमालयी की गोरी गंगा घाटी में रहने वाले शौका समाज की महिलाएं सामूहिक आयोजन में आज भी जब अपनी पारंपरिक वेशभूषा में होती हैं, सहज ही दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।
มุมมอง: 202
วีดีโอ
सज गया कुमाऊं का सबसे बड़ा बाजार हल्द्वानी, दीपावली पर बाजार में तांबे की डिमांड
มุมมอง 21628 วันที่ผ่านมา
दीवाली के त्योहार की रौनक बाजारों में भी दिखने लगी है...हल्द्वानी शहर कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहलाता है और यहां कुमाऊं के सभी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। हर तरफ रंग-बिरंगी मालाएं, मिट्टी से बनी मूर्तियां, पीतल और तांबे के बर्तन और साज-सज्जा का सामान के साथ मिट्टी के दियों से बाजार सज चुका है। इस दिवाली में खास बात यह है कि बाजार में सबसे ज़्यादा कासे, तांबे और पीतल के बर्तनों की खूब बिक...
संतों का बड़ा दिल, शिफ्ट होगा कालू सिद्ध मंदिर
มุมมอง 43828 วันที่ผ่านมา
हल्द्वानी- नैनीताल रोड के चौड़ीकरण की जद में आ रहे कालूसिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए आज शनिवार को प्रशासन ने मंदिर के महंत पुजारी से वार्ता की। आखिरकार कालूसिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए वार्ता के बाद सहमति बन गई है। जिसके बाद प्रशासन को राहत मिली है। अब मंदिर को बगल में ही अपुण बाजार वाली जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार और मं...
बाजार की रंगीन मिठाइयां आपको बना सकती है बीमार, फूड सेफ्टी का ऐसे रखें ध्यान!
มุมมอง 2928 วันที่ผ่านมา
दीपावली का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में आप सभी अपने परिवार के साथ तो मुंह मीठा करते ही हैं साथ में अपने करीबी या रिश्तेदारों को भी मिठाइयां भिजवाते हैं... अगर आप अपने रिश्तेदारों को मिठाइयां भिजवा रहें हैं या आप अपने घर पर मिठाईयां ला रहे हैं तो आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत है... ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाजार में केमिकल वाली मिठाइयां भी बिक रही है और फूड सेफ्टी की बात करें तो फूड कमिश्...
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया हिल स्टेशन डिपो का निरीक्षण
มุมมอง 68หลายเดือนก่อน
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज फिर एक्शन में दिखाई दिए...कमिश्नर रावत ने आज काठगोदाम में स्थित हिल डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, बसों की आवाजाही का रिकॉर्ड चेक किया। कमिश्नर ने मौके पर ही बसों की मरम्मत करने वाले श्रमिकों की गिनती कराई तो कई गायब मिले। इस पर कमिश्नर रावत ने रोडवेज की आरएम पूजा जोशी को सख्त लहजे में तत्काल बायो मैट्रिक हाजिरी शुरू कराने के निर्देश ...